सच में आप तो माँ जैसी हो, छिड़कन से भी, खुशबू देती हो।
साया आपका साथ हमारे,
कमी नहीं खलने देती हो।
अनुशासन का आप पर्याय,
जीवन आपका एक अध्याय।
ज्ञान घरोंदा बढ़ता जाय,
हमको कुछ बूँदे मिल जाय।
सख्त अखरोट सा ऊपरी मिजाज,
नरम गुणभरी गिरी का घर-बार,
जन्मदिवस पे शुभकामनाएं हजार,
ढोंक संग आशीषों की याचनायें हज़ार।
No comments:
Post a Comment