Sunday, 20 June 2021

जन्मदिन पर कविता/ poetry

सच में आप तो माँ जैसी हो, छिड़कन से भी, खुशबू देती हो।
साया आपका साथ हमारे,
कमी नहीं खलने देती हो।
अनुशासन का आप पर्याय,
जीवन आपका एक अध्याय।
ज्ञान घरोंदा बढ़ता जाय,
हमको कुछ बूँदे मिल जाय।
सख्त अखरोट सा ऊपरी मिजाज,
नरम गुणभरी गिरी का घर-बार,
जन्मदिवस पे शुभकामनाएं हजार,
ढोंक संग आशीषों की याचनायें हज़ार।

No comments:

संतुलन- the balance

संतुलन व्यवस्था का दूसरा नाम हैं। संतुलन तराजू के दोनों सिरों के एक तल पर होने का भाव हैं। जीवन में भी संतुलन का महत्व हम सभी महसूस करते हैं...